Loki Ojha’s inspiring story was published in the Hindi newspaper “Delhi Times,” highlighting his struggle and limited resources to create his acclaimed music video, “Devil Share.” The article delves into the challenges Loki faced during the production process, including his limited budget and the difficult task of bringing his creative vision to life.
Despite the obstacles, Loki persevered, displaying his passion and dedication to the project. He worked tirelessly to overcome the hurdles and turn his vision into a reality. His story serves as a source of inspiration to aspiring artists who may face similar challenges and setbacks in their creative endeavors.
The article also delves into the critical acclaim “Devil Share” received, along with the recognition and awards that followed, including selection at the prestigious Cannes Film Festival. Loki’s story is a testament to the power of perseverance and hard work, and his success has served as an inspiration to countless aspiring artists around the world.
छा गया ‘लोकी’ का थ्री डी म्यूजिक विडियो
उपमासिंह
दिल्ली के आलोक ओझा ने तमाम दिक्कतों के बावजूद ऐसा एनीमेटेड थ्रीडी म्यूजिकविडियो बनाया है,जो कई इंटरनैशनल फेस्टिवल्समें अपनी जगह बना चुका है। आलोक (लोकी) का म्यूजिकविडियो ‘डेविलशेयर’ (शेयर फॉर डेथ) बीबीसी म्यूजिक विडियो फेस्टिवल और कान्स सब फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित इंटरनैशनल फेस्टिवल्स के अलावा स्पेन के हॉररविजन, रोम के टॉल्फाशॉर्ट फेस्टिवल, ऑस्ट्रेलिया के सिनेवेस्ट, जर्मनी के क्लिप अवार्ड, रूस के पैरालॉक्स जैसे फेस्टिवल्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है।
पेशे से थ्रीडी मॉडलर रहे आलोकबताते हैं कि यह विडियो उनके कुछ कर गुजरने की जिद का नतीजा है। दरअसल आलोक एक प्रतिष्ठित मोबाइल कंपनी में थ्रीडी मॉडलर थे, लेकिन करीब 4 सालपहले मंदी के दौर में उनकी जॉब चली गई। सैंतीस सालके आलोकके दूसरी जॉब तलाशने की कोशिश की, पर नाकाम रहे। ऐसे समय में आलोक ने एक एनिमेटेड म्यूजिक विडियो बनाने का फैसला किया, जिससे वह अपनी एबिलिटी लोगों के सामने प्रूव कर सकें। एक मोबाइल और 4 जीबी रैम वाले कम्प्यूटर के जरिए अपना पहला एनिमेटेड म्यूजिक विडियो ‘डेविलशेयर’ बना डाला। यह विडियो एकभूत के बदले की कहानी है, जिसे उसकी पत्नीऔर दोस्तमार डालते हैं। यूट्यूब पर भी उन्होंने यह विडियो डाला।
Leave a Reply